शूटिंग विश्व कप : मनु, सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में जीता स्वर्ण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ चौधरी और मनु भाकर की मिश्रित निशानेबाजी टीम ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ईरान के गोलनोउश सेबघाटोलाही और जावाद फोरोघी को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में ईरानी जोड़ी को 16-12 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस बीच भारत के यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की की जोड़ी सेवाल इलाइदा तरहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, ईरानी जोड़ी ने मनु और चौधरी पर एक समय 10-6 की बढ़त ली लेकिन भारतीय जोड़ी ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया।

इसके बाद मनु और सौरभ ने अपनी लय को बरकरार रखा और इस इवेंट में अपना लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीता। मनु और सौरभ ने इस जीत के साथ भारत को विश्व कप में पांचवां स्वर्ण दिलाया। भारत के अबतक 12 पदक हो चुके हैं। इससे पहले, भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और एलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

पंवार और एलावेनिल ने हंगरी के एस्जटर डेनेस और इस्तवान पेनी को 16-10 से हराया। भारतीय जोड़ी इससे पहले क्वालीफिकेशन के फाइनल राउंड में 421.3 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रही थी जबकि डेनेस और पेनी की जोड़ी 419.2 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shooting World Cup Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary win gold for India in 10m Air Pistol mixed team event
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OTnmL6
https://ift.tt/3vOtk0I

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ चौधरी और मनु भाकर की मिश्रित निशानेबाजी टीम ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ईरान के गोलनोउश सेबघाटोलाही और जावाद फोरोघी को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में ईरानी जोड़ी को 16-12 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस बीच भारत के यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की की जोड़ी सेवाल इलाइदा तरहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले, ईरानी जोड़ी ने मनु और चौधरी पर एक समय 10-6 की बढ़त ली लेकिन भारतीय जोड़ी ने दमदार तरीके से वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया।

इसके बाद मनु और सौरभ ने अपनी लय को बरकरार रखा और इस इवेंट में अपना लगातार दूसरी बार स्वर्ण जीता। मनु और सौरभ ने इस जीत के साथ भारत को विश्व कप में पांचवां स्वर्ण दिलाया। भारत के अबतक 12 पदक हो चुके हैं। इससे पहले, भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और एलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

पंवार और एलावेनिल ने हंगरी के एस्जटर डेनेस और इस्तवान पेनी को 16-10 से हराया। भारतीय जोड़ी इससे पहले क्वालीफिकेशन के फाइनल राउंड में 421.3 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रही थी जबकि डेनेस और पेनी की जोड़ी 419.2 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Shooting World Cup Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary win gold for India in 10m Air Pistol mixed team event
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.