फिर लौट रहे है अपनी बुलंद आवाज के साथ ठाकुर सज्जन सिंह, नए अंदाज में स्ट्रीम होने वाला है 'प्रतिज्ञा 2'

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बेहद कठिन रहा। लॉकडाउन के वक्त सभी लोग अपने घरों में बैठकर मनोरंजन के लिए टीवी या ऑनलाइन शोज देख रहे थे। इस दौरान कई पॉपुलर शोज के री रन ने दर्शकों और प्रशंसकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया था,इसी को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर 'प्रतिज्ञा' का नया सीजन लाने का फैसला किया है। जी हां, 'प्रतिज्ञा 2' में अनुपम श्याम यानि कि ठाकुर सज्जन सिंह भी अपनी बुलंद आवाज के साथ कमबैक कर रहे है और इसे नए अंदाज के साथ टेलीविजन पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

कौन से कलाकार दिखाई देंगे 'प्रतिज्ञा 2' में

  • इस नए सीजन में दर्शकों को मुख्य कलाकार पूजा गौर, अरहान बहल और अनुपम श्याम नजर आएंगे।
  • महिला दिवस के मौके पर शो का नया टीजर लांच किया गया है।
  • टीजर में प्रतिज्ञा का किरदार निभा रहीं पूजा गौर ने महिलाओं के पक्ष में बातें रखी है।
  • 'मन की आवाज-प्रतिज्ञा 2' मे लौटने को लेकर एक्टर अनुपम श्याम ने कहा, मुझे अपने घर पर दोबारा लौटते हुए बहुत अच्छा लग रहा है और इस शो के लिए काम करने का अपना एक अलग ही मजा है। 
  • मुझे खुशी है की क्रिएटिव प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे ने मुझे एक बार फिर सज्जन सिंह बनने का मौका दिया।
  • मुझे टीवी पर सज्जन सिंह की पहचान मिली है वो सिर्फ दर्शकों की वजह से है।
  • मुझे 'प्रतिज्ञा' के फैन्स हमेशा यह पूछते थे कि इसका सीजन 2 कब आ रहा है और मैं यह कहते-कहते थक गया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
  • बता दें कि, नए सीजन में इस सीजन में सज्जन सिंह के नाती और पोते होंगे और वो थोड़ा कूल रहने के साथ पुराने तेवर में ही नजर आएंगे।
  • इस बार सज्जन सिंह अपनी ठकुराइन से रोमांटिक रिश्ते शेयर करते नजर आएंगे।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television show mann ki awaaz pratigya season 2 teaser out
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38rvngV
https://ift.tt/2OBamcE

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बेहद कठिन रहा। लॉकडाउन के वक्त सभी लोग अपने घरों में बैठकर मनोरंजन के लिए टीवी या ऑनलाइन शोज देख रहे थे। इस दौरान कई पॉपुलर शोज के री रन ने दर्शकों और प्रशंसकों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया था,इसी को देखते हुए मेकर्स ने एक बार फिर 'प्रतिज्ञा' का नया सीजन लाने का फैसला किया है। जी हां, 'प्रतिज्ञा 2' में अनुपम श्याम यानि कि ठाकुर सज्जन सिंह भी अपनी बुलंद आवाज के साथ कमबैक कर रहे है और इसे नए अंदाज के साथ टेलीविजन पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

कौन से कलाकार दिखाई देंगे 'प्रतिज्ञा 2' में

  • इस नए सीजन में दर्शकों को मुख्य कलाकार पूजा गौर, अरहान बहल और अनुपम श्याम नजर आएंगे।
  • महिला दिवस के मौके पर शो का नया टीजर लांच किया गया है।
  • टीजर में प्रतिज्ञा का किरदार निभा रहीं पूजा गौर ने महिलाओं के पक्ष में बातें रखी है।
  • 'मन की आवाज-प्रतिज्ञा 2' मे लौटने को लेकर एक्टर अनुपम श्याम ने कहा, मुझे अपने घर पर दोबारा लौटते हुए बहुत अच्छा लग रहा है और इस शो के लिए काम करने का अपना एक अलग ही मजा है। 
  • मुझे खुशी है की क्रिएटिव प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे ने मुझे एक बार फिर सज्जन सिंह बनने का मौका दिया।
  • मुझे टीवी पर सज्जन सिंह की पहचान मिली है वो सिर्फ दर्शकों की वजह से है।
  • मुझे 'प्रतिज्ञा' के फैन्स हमेशा यह पूछते थे कि इसका सीजन 2 कब आ रहा है और मैं यह कहते-कहते थक गया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
  • बता दें कि, नए सीजन में इस सीजन में सज्जन सिंह के नाती और पोते होंगे और वो थोड़ा कूल रहने के साथ पुराने तेवर में ही नजर आएंगे।
  • इस बार सज्जन सिंह अपनी ठकुराइन से रोमांटिक रिश्ते शेयर करते नजर आएंगे।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television show mann ki awaaz pratigya season 2 teaser out
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.