डिजिटल डेस्क (भोपाल)। भारत की एकदिवसीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की। 38 साल की मिताली राज राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल फैमिली में पैदा हुई, लेकिन उनकी परवरिश हैदराबाद शहर में हुई। मिताली ने 1999 में वन-डे मैच में डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी। एक साल पहले विश्वकप में उनकी 114 रन की पारी आज भी याद की जाती है।
मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 663 रन बनाए हैं और उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 214 रन है। भारत के लिए उन्होंने 211 वन-डे मैचों में 50 की औसत से 6938 रन बनाए हैं और 125 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 36 रन ही दूर हैं। इसी तरह 89 टी-20 में 37 की औसत से 2364 रन बना चुकी हैं।
मिताली ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करेन रोल्टन के 209 रन के सबसे हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर 214 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं। मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब 299 रन की जरूरत है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3csuGVI
https://ift.tt/3bGsk6s
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। भारत की एकदिवसीय क्रिकेट कप्तान मिताली राज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की। 38 साल की मिताली राज राजस्थान के जोधपुर में एक तमिल फैमिली में पैदा हुई, लेकिन उनकी परवरिश हैदराबाद शहर में हुई। मिताली ने 1999 में वन-डे मैच में डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी। एक साल पहले विश्वकप में उनकी 114 रन की पारी आज भी याद की जाती है।
मिताली ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 663 रन बनाए हैं और उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 214 रन है। भारत के लिए उन्होंने 211 वन-डे मैचों में 50 की औसत से 6938 रन बनाए हैं और 125 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह वनडे इंटरनैशनल में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनने से सिर्फ 36 रन ही दूर हैं। इसी तरह 89 टी-20 में 37 की औसत से 2364 रन बना चुकी हैं।
मिताली ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करेन रोल्टन के 209 रन के सबसे हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर 214 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी थीं। मिलाती को उनसे आगे निकलने के लिए अब 299 रन की जरूरत है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.