डिजिटल डेस्क,मुंबई। सिंगर ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहीं है। ध्वनि ने बेहद कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया है,जिसे पाने के लिए लोग अपनी आधी जिंदगी बिता देते है। ध्वनि अब तक के करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं। बता दें कि, साल 2019 में टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ध्वनि भानुशाली की तस्वीर के साथ उनके दो गानों 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी दी गई थी।
ध्वनि भानुशाली से जुड़ी बातें
- ध्वनि भानुशाली का जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ था।
- ध्वनि भानुशाली ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है।
- ध्वनि के पिता विनोद सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं।
- ध्वनि भानुशाली के दादा प्रधान भानुशाली संगीत के पुजारी रहे है।
- सिंगर के तौर पर ध्वनि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की।
- टी-सीरीज कंपनी के लिए फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'हमसफर' के फीमेल वर्जन को गाया था।
- ध्वनि भानुशाली ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयार्क', 'वीरे दी वेडिंग', 'सत्यमेव जयते', 'लुका छुपी' और 'मरजावां' के लिए गाने गाए।
- ध्वनि के 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी साल 2019 दी गई थी। इस पोस्ट के जरिए बताया गया था कि, ध्वनि भानुशाली 21 की उम्र में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय युवा महिला सिंगर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/393L0vp
https://ift.tt/3r5YWLv
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सिंगर ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहीं है। ध्वनि ने बेहद कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया है,जिसे पाने के लिए लोग अपनी आधी जिंदगी बिता देते है। ध्वनि अब तक के करियर में बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी हैं। बता दें कि, साल 2019 में टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें ध्वनि भानुशाली की तस्वीर के साथ उनके दो गानों 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी दी गई थी।
ध्वनि भानुशाली से जुड़ी बातें
- ध्वनि भानुशाली का जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ था।
- ध्वनि भानुशाली ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है।
- ध्वनि के पिता विनोद सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष हैं।
- ध्वनि भानुशाली के दादा प्रधान भानुशाली संगीत के पुजारी रहे है।
- सिंगर के तौर पर ध्वनि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की।
- टी-सीरीज कंपनी के लिए फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'हमसफर' के फीमेल वर्जन को गाया था।
- ध्वनि भानुशाली ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयार्क', 'वीरे दी वेडिंग', 'सत्यमेव जयते', 'लुका छुपी' और 'मरजावां' के लिए गाने गाए।
- ध्वनि के 'ले जा रे' और 'वास्ते' के यूट्यूब व्यूज एक बिलियन यानी एक अरब क्रॉस करने की जानकारी साल 2019 दी गई थी। इस पोस्ट के जरिए बताया गया था कि, ध्वनि भानुशाली 21 की उम्र में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय युवा महिला सिंगर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.