Birthday: तनुश्री दत्ता ने की थी भारत में MeToo movement की शुरुआत, जल्द करने वाली है कमबैक

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से डेब्यू किया था,जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तनुश्री एक बार फिर चर्चा में आई जब उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत की। दरअसल, तनुश्री के अनुसार,नाना पाटेकर ने साल 2007 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेडछाड़ की थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों का खंडन कर दिया था। तनुश्री एक बार फिर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में है। जी हां, एक्ट्रेस ने 18 महीनों में 18 किलो वजन कम कर लिया और कयास लगाए जा रहे है कि, तनुश्री जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। 

Tanushree Dutta birthday special: Sizzling pics of the B-Town diva after amazing transformation

तनुश्री का फिल्मी सफर

  • तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में बंगाली परिवार में हुआ था। 
  • तनुश्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमशेदपुर से और कॉलेज पुणे कंप्लीट किया।
  • हालांकि तनुश्री ने कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग शुरु कर दी और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
  • तनुश्री ने मिस इंडिया का खिताब जीता और एक्टिंग में जाने का फैसला किया।  
  • करियर की शुरुआत में तनुश्री ने बंगाली सिनेमा के टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में काम किया।
  • तनुश्री ने साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा।
  • इसके बाद तनुश्री ने 'चॉकलेट' 'भागम भाग', 'ढोल' और 'गुड ब्वॉय बेड ब्वॉय' सहित कई फिल्मों में काम किया। 
  • तनुश्री दत्ता आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।
  • 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत की।
  • तनुश्री दत्ता के मीटू मूवमेंट के बाद बॉलीवुड में मानों इस मूवमेंट की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपने साथ हुई छेडछाड़ और यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात की थी।
  • कई महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के जरिए अपने साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया था।  
  • फिलहाल तनुश्री ने बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए 18 महीनों में 18 किलो वजन कम किया है।

Due Process Fails: Twitter Slams Police in Tanushree Dutta-Nana Patekar #MeToo Case



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress tanushree dutta birthday she is started metoo movement in india
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lrOmgM
https://ift.tt/3c0VvRX

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से डेब्यू किया था,जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। तनुश्री एक बार फिर चर्चा में आई जब उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में MeToo मूवमेंट की शुरुआत की। दरअसल, तनुश्री के अनुसार,नाना पाटेकर ने साल 2007 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ छेडछाड़ की थी। हालांकि, कुछ वक्त बाद नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों का खंडन कर दिया था। तनुश्री एक बार फिर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में है। जी हां, एक्ट्रेस ने 18 महीनों में 18 किलो वजन कम कर लिया और कयास लगाए जा रहे है कि, तनुश्री जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। 

Tanushree Dutta birthday special: Sizzling pics of the B-Town diva after amazing transformation

तनुश्री का फिल्मी सफर

  • तनुश्री दत्ता का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में बंगाली परिवार में हुआ था। 
  • तनुश्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमशेदपुर से और कॉलेज पुणे कंप्लीट किया।
  • हालांकि तनुश्री ने कॉलेज में रहते हुए मॉडलिंग शुरु कर दी और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
  • तनुश्री ने मिस इंडिया का खिताब जीता और एक्टिंग में जाने का फैसला किया।  
  • करियर की शुरुआत में तनुश्री ने बंगाली सिनेमा के टीवी सीरियल्स और विज्ञापनों में काम किया।
  • तनुश्री ने साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा।
  • इसके बाद तनुश्री ने 'चॉकलेट' 'भागम भाग', 'ढोल' और 'गुड ब्वॉय बेड ब्वॉय' सहित कई फिल्मों में काम किया। 
  • तनुश्री दत्ता आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं।
  • 2018 में तनुश्री ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत की।
  • तनुश्री दत्ता के मीटू मूवमेंट के बाद बॉलीवुड में मानों इस मूवमेंट की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और देश की कई बड़ी हस्तियों ने अपने साथ हुई छेडछाड़ और यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात की थी।
  • कई महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के जरिए अपने साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया था।  
  • फिलहाल तनुश्री ने बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए 18 महीनों में 18 किलो वजन कम किया है।

Due Process Fails: Twitter Slams Police in Tanushree Dutta-Nana Patekar #MeToo Case



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress tanushree dutta birthday she is started metoo movement in india
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.