डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोविड-19 का असर एक बार फिर दिखना शुरु हो गया है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है,जिसकी चपेट में बॉलीवुड के कई सितारें भी आ चुके है। पिछले साल फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप रहा और इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बता दें कि, दोबारा मामले बढ़ने के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट को टालना शुरू कर दिया गया है। फिल्म 'हाथी मेरे साथी' और 'डी कंपनी' को लेकर ये फैसला लिया गया है।
इरोस इंटरनेशनल का आधिकारिक बयान
इरोस इंटरनेशनल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है,जिसमें कहा गया है कि, 'प्रिय दर्शकों, इस खबर को साझा करने करते हुए हमें दुख है, लेकिन हिंदी मार्केट्स में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, हाथी मेरे साथी की टीम ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला किया है। हम आपको आगे के घटनाक्रमों की जानकारी देते रहेंगे। हालांकि, हम 26 मार्च को दक्षिणी मार्केट्स में अरन्या और कादान रिलीज करेंगे।'
राम गोपाल वर्मा ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि, 'देश के कई हिस्सों में अचानक गंभीर कोविड के फिर से बढ़ने और नए लॉकडाउन की लगातार खबरों के बीच, हमने डी कंपनी की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। आगे नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।' यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31cqK6r
https://ift.tt/3cZxpGA
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोविड-19 का असर एक बार फिर दिखना शुरु हो गया है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है,जिसकी चपेट में बॉलीवुड के कई सितारें भी आ चुके है। पिछले साल फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप रहा और इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। बता दें कि, दोबारा मामले बढ़ने के बाद कई फिल्मों की रिलीज डेट को टालना शुरू कर दिया गया है। फिल्म 'हाथी मेरे साथी' और 'डी कंपनी' को लेकर ये फैसला लिया गया है।
इरोस इंटरनेशनल का आधिकारिक बयान
इरोस इंटरनेशनल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है,जिसमें कहा गया है कि, 'प्रिय दर्शकों, इस खबर को साझा करने करते हुए हमें दुख है, लेकिन हिंदी मार्केट्स में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, हाथी मेरे साथी की टीम ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला किया है। हम आपको आगे के घटनाक्रमों की जानकारी देते रहेंगे। हालांकि, हम 26 मार्च को दक्षिणी मार्केट्स में अरन्या और कादान रिलीज करेंगे।'
राम गोपाल वर्मा ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि, 'देश के कई हिस्सों में अचानक गंभीर कोविड के फिर से बढ़ने और नए लॉकडाउन की लगातार खबरों के बीच, हमने डी कंपनी की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। आगे नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।' यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.