आमिर खान के खिलाफ नोटिस जारी, फिल्म में जाति विशेष को अपमानित करने का लगा आरोप

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान सहित 4 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर आमिर खान के साथ फिल्म से जुड़ें चार लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया है। फिल्म के जरिए जाति विशेष को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। इस नोटिस के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।  

Bollywood's Aamir Khan Can't Save 'Thugs of Hindostan' From Floundering At The Box Office

क्या हैं पूरा मामला 

  • साल 2018 में दिवाली के मौके पर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी।
  • इस फिल्म को हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी 'पायरेट्स ऑफ द करेबियन' से प्रेरित माना गया था।
  • रिलीज होने के बाद मल्लाह जाति के लोगों की भावनाएं आहत हुई और उस वक्त जौनपुर में फिल्म पर केस दर्ज किया गया।
  • फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में "मल्लाह" जाति को फिरंगी व ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप है। 
  • इस फिल्म पर जब पहली बार याचिका दायर हुई तो इसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ने निरस्त कर दिया था।
  • और कहा कि, फिल्म में घटनाएं एवं पात्र काल्पनिक होते हैं,कोई कहानी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए बनाई जाती है।'
  • इस बार जौनपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह की कोर्ट ने आमिर खान और आदित्य चोपड़ा सहित 4 लोगों को नोटिस जारी किया।
  • मामले पर अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल को होगी।  
  • याचिक में कहा गया है कि,फिल्म की टीआरपी बढ़ाने और पैसे की लालच की दुर्भावना के कारण फिल्म का ऐसा नाम रखा गया।

Thugs of Hindostan Reviews - Metacritic



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jaunpur district judge send notice to Bollywood actor aamir khan for film thugs of hindostan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bV3wqp
https://ift.tt/3bYdU0y

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान सहित 4 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर आमिर खान के साथ फिल्म से जुड़ें चार लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया गया है। फिल्म के जरिए जाति विशेष को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। इस नोटिस के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।  

Bollywood's Aamir Khan Can't Save 'Thugs of Hindostan' From Floundering At The Box Office

क्या हैं पूरा मामला 

  • साल 2018 में दिवाली के मौके पर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी।
  • इस फिल्म को हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी 'पायरेट्स ऑफ द करेबियन' से प्रेरित माना गया था।
  • रिलीज होने के बाद मल्लाह जाति के लोगों की भावनाएं आहत हुई और उस वक्त जौनपुर में फिल्म पर केस दर्ज किया गया।
  • फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में "मल्लाह" जाति को फिरंगी व ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप है। 
  • इस फिल्म पर जब पहली बार याचिका दायर हुई तो इसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ने निरस्त कर दिया था।
  • और कहा कि, फिल्म में घटनाएं एवं पात्र काल्पनिक होते हैं,कोई कहानी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिए बनाई जाती है।'
  • इस बार जौनपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह की कोर्ट ने आमिर खान और आदित्य चोपड़ा सहित 4 लोगों को नोटिस जारी किया।
  • मामले पर अगली सुनवाई के लिए 8 अप्रैल को होगी।  
  • याचिक में कहा गया है कि,फिल्म की टीआरपी बढ़ाने और पैसे की लालच की दुर्भावना के कारण फिल्म का ऐसा नाम रखा गया।

Thugs of Hindostan Reviews - Metacritic



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jaunpur district judge send notice to Bollywood actor aamir khan for film thugs of hindostan
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.