डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd James Austin) तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। वे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ डेलिगेशन लेवल की बातचीत कर रहे हैं। विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीन सेना प्रमुख भी शामिल हैं।
Delhi: The delegation-level talks between Defence Minister Rajnath Singh and US Secretary of Defence Lloyd James Austin III concludes at Vigyan Bhawan. The two Ministers will issue a joint statement now. https://t.co/ODYZADXU60
— ANI (@ANI) March 20, 2021
इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने संयुक्त बयान जारी किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सचिव ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई।
I am happy to say that we had comprehensive and fruitful talks with Secretary Austin and his delegation: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/zMG9BBRjnQ
— ANI (@ANI) March 20, 2021
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए दृढ़ हैं। रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत, सैन्य विस्तार से सैन्य विस्तार, सूचना साझा करना और रक्षा और पारस्परिक रसद समर्थन के उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हमने कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों की भी समीक्षा की और हमने भारतीय सेना, यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंटर कमांड और अफ्रीका कमांड के सहयोग में वृद्धि के लिए सहमति व्यक्त की। हमने LEMOA, COMCASA और BECA समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और हम उनकी पूर्ण क्षमता का एहसास करने के लिए सहमत हुए हैं।
We also reviewed many bilateral & multilateral exercises & we agreed for increased cooperation b/w Indian military, US Indo-Pacific command, Centre Command & Africa Command. We've signed LEMOA, COMCASA & BECA agreements & we've agreed to realise their full potential: Defence Min pic.twitter.com/N4hoBWB5y3
— ANI (@ANI) March 20, 2021
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cWsGFQ
https://ift.tt/3eXEI49
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.