डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या देश के अगले चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस एनवी रमना होंगे? मौजूदा चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेजी है। दरअसल, चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे 23 अप्रैल को अपने पद से रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में सरकार ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे से अपने उत्तराधिकारी का नाम भेजने को कहा था। नागपुर में जन्मे बोबडे ने 18 नवंबर 2019 को 63 साल की उम्र में देश के 47वें सीजेआई का पद संभाला था।
जानिए कौन हैं जस्टिस एनवी रमन्ना?
- जस्टिस एनवी रमन्ना का पूरा नाम नथालपति वेंकट रमन्ना है।
- उनका जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था।
- रमन्ना ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में साल 2000 तक प्रैक्टिस की।
- इसके बाद 2013 में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद संभाला।
- इसके तीन महीनों के भीतर ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पोस्टिंग दी गई थी।
- रमन्ना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है।
- अगले सीजेआई के पद पर वह करीब 16 महीने तक रहेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2NKDtdo
https://ift.tt/31eiPFS
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.