प्रियंका चोपड़ा की योग्यता पर विदेशी पत्रकार ने उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ग्लोबल आयकन प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस ने हाल ही में ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा की थी,जिसको लेकर एक विदेशी पत्रकार ने दोनों की योग्यता पर सोशल मीडिया के जरिए सवाल खड़े किए। इन सवालों का प्रियंका ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि, मेरी 60+ फिल्म्स क्रेडेंशियल आपके विशेष विचार के लिए साझा की गई है। बता दें कि, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने वाला है। इसे पाने के लिए दुनियाभर के एक्टर्स पूरे साल मेहनत करते है। तब जाकर उन्हें ये मौका मिल पाता है।

क्या लिखा विदेशी पत्रकार ने  

Priyanka Chopra slams journo asking her 'contribution' to movies to present Oscar nominees

  • हाल ही में प्रियंका और उनके पति निक ने ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा की।
  • इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार पीटर फॉर्ड ने दोनों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि, 'इन दोनों के लिए कोई अनादर नहीं है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि, फिल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर के नामांकन की घोषणा करने के योग्य बनाता है।' बाद में पत्रकार ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
  • बता दें, जर्नलिस्ट पीटर फॉर्ड के ट्विटर पर 18 हजार फॉलोवर्स हैं और वह मनोरंजन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले पत्रकार है।

प्रियंका का करारा जवाब

  • पीटर फॉर्ड के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि, 'योग्यता के सवाल पर आपके विचारों को सुनना पसंद करेंगे। यहां मेरी 60+ फिल्म्स क्रेडेंशियल आपके विशेष विचार के लिए साझा की गई है।
  • प्रियंका के इस जवाब के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress priyanka chopra slams australian journalist peter ford
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2NrlqZA
https://ift.tt/3r6vUM1

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ग्लोबल आयकन प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस ने हाल ही में ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा की थी,जिसको लेकर एक विदेशी पत्रकार ने दोनों की योग्यता पर सोशल मीडिया के जरिए सवाल खड़े किए। इन सवालों का प्रियंका ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि, मेरी 60+ फिल्म्स क्रेडेंशियल आपके विशेष विचार के लिए साझा की गई है। बता दें कि, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने वाला है। इसे पाने के लिए दुनियाभर के एक्टर्स पूरे साल मेहनत करते है। तब जाकर उन्हें ये मौका मिल पाता है।

क्या लिखा विदेशी पत्रकार ने  

Priyanka Chopra slams journo asking her 'contribution' to movies to present Oscar nominees

  • हाल ही में प्रियंका और उनके पति निक ने ऑस्कर 2021 के नॉमिनेशन की घोषणा की।
  • इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार पीटर फॉर्ड ने दोनों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि, 'इन दोनों के लिए कोई अनादर नहीं है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि, फिल्मों में उनका योगदान उन्हें ऑस्कर के नामांकन की घोषणा करने के योग्य बनाता है।' बाद में पत्रकार ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
  • बता दें, जर्नलिस्ट पीटर फॉर्ड के ट्विटर पर 18 हजार फॉलोवर्स हैं और वह मनोरंजन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले पत्रकार है।

प्रियंका का करारा जवाब

  • पीटर फॉर्ड के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि, 'योग्यता के सवाल पर आपके विचारों को सुनना पसंद करेंगे। यहां मेरी 60+ फिल्म्स क्रेडेंशियल आपके विशेष विचार के लिए साझा की गई है।
  • प्रियंका के इस जवाब के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress priyanka chopra slams australian journalist peter ford
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.