डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की गाड़ी को मंगलवार सुबह एक शख्स ने बीच में रोककर 15-20 मिनट तक हंगामा किया और किसान आंदोलन के मामले में अजय की चुप्पी को लेकर उन्हें बुरा-भला कहने लगा। 28 वर्षीय इस शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है, जिसने एक्टर की गाड़ी रोककर कहा - 'तुम्हें रोटी कैसे पचती है...तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो....शर्म करो...शर्म करो..देख लो वहां बैठा है....''रिपोर्ट के मुताबिक, राजदीप नेशनल कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता है। फिलहाल इस बार एनसीपी की तरह से कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना के कुछ देर बाद अजय के बॉडीगार्ड ने पुलिस को बुलाया और दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को अरेस्ट कर लिया।
क्या है पूरा मामला
- अजय देवगन अपनी गाड़ी से सुबह करीब 9 बजे शूटिंग के लिए मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे।
- अजय की गाड़ी को राजदीप ने फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी दूर पर रोक दिया।
- राजदीप पंजाब के रहने वाले सिख है।
- और अजय से कहने लगा कि, दिल्ली में किसान लगातार आंदोलन कर रहे है लेकिन आप उनके समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहे है।
- ये हंगामा 15-20 मिनट तक चलता रहा और बाद में पुलिस घटनास्थल में पहुंची।
- पुलिस ने अजय देवगन का रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट पर छोड़ दिया।
- मुंबई पुलिस ने राजदीप के खिलाफ IPC की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
- दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को गिरफ्तार भी कर लिया है।
- राजदीप के साथी ने मुंबई पुलिस से उनकी रिहाई की मांग की है।
- राजदीप के दोस्त का कहना है कि- राजदीप बस चाहते हैं कि, अजय देवगन किसानों के लिए आवाज उठाए। ये कोई अपराध नहीं है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3r7DiY6
https://ift.tt/2Om0FyQ
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की गाड़ी को मंगलवार सुबह एक शख्स ने बीच में रोककर 15-20 मिनट तक हंगामा किया और किसान आंदोलन के मामले में अजय की चुप्पी को लेकर उन्हें बुरा-भला कहने लगा। 28 वर्षीय इस शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है, जिसने एक्टर की गाड़ी रोककर कहा - 'तुम्हें रोटी कैसे पचती है...तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो....शर्म करो...शर्म करो..देख लो वहां बैठा है....''रिपोर्ट के मुताबिक, राजदीप नेशनल कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता है। फिलहाल इस बार एनसीपी की तरह से कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना के कुछ देर बाद अजय के बॉडीगार्ड ने पुलिस को बुलाया और दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को अरेस्ट कर लिया।
क्या है पूरा मामला
- अजय देवगन अपनी गाड़ी से सुबह करीब 9 बजे शूटिंग के लिए मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे।
- अजय की गाड़ी को राजदीप ने फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी दूर पर रोक दिया।
- राजदीप पंजाब के रहने वाले सिख है।
- और अजय से कहने लगा कि, दिल्ली में किसान लगातार आंदोलन कर रहे है लेकिन आप उनके समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहे है।
- ये हंगामा 15-20 मिनट तक चलता रहा और बाद में पुलिस घटनास्थल में पहुंची।
- पुलिस ने अजय देवगन का रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट पर छोड़ दिया।
- मुंबई पुलिस ने राजदीप के खिलाफ IPC की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
- दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को गिरफ्तार भी कर लिया है।
- राजदीप के साथी ने मुंबई पुलिस से उनकी रिहाई की मांग की है।
- राजदीप के दोस्त का कहना है कि- राजदीप बस चाहते हैं कि, अजय देवगन किसानों के लिए आवाज उठाए। ये कोई अपराध नहीं है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.