Bollywood News: सलमान खान की इस गर्लफ्रेंड का हो चुका है रेप, कुक ने किया था 3 बार सेक्शुअली अब्यूज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सुपरस्टॉर सलमान खान की जिंदगी में गर्लफ्रेंड की लंबी लिस्ट है,जिनमें से एक थी पाकिस्तान की सोमी अली। सोमी ने महज 16 साल की उम्र में सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखकर उनसे प्यार कर बैठी और शादी के सपने भी देख लिये थे, लेकिन हाल ही में सोमी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि, मात्र 14 साल की उम्र में उनका रेप हो चुका है। उनके घर में काम करने वाले कुक ने 5 साल की उम्र में सोमी को 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया था।

Abused at 5, raped at 9': Salman Khan's ex-girlfriend Somy Ali makes shocking revelations

क्या कहा सोमी अली ने

  • हाल ही में Peeping Moon के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में सोमी अली ने अपनी निजी जिंदगी के कई बड़े खुलासे करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान में जब मैं 5 साल की थी, तो मेरे कुक ने मुझे 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया।
  • जब मैं 9 साल की थी तो चौकीदार ने भी मुझे मॉलेस्ट किया।
  • बता दें कि, सोमी और उनका परिवार पाकिस्तान के बाद अमेरिका चला गया था।
  • सोमी ने आगे कहा कि, 14 साल की उम्र में जब मैं अमेरिका में थी, उस वक्त एक पार्क में 17 साल के लड़के ने मेरा रेप किया।
  • मैं 16 से 24 साल की उम्र में भारत में थी, उस वक्त भी मैं डॉमेस्टिक वायलेंस की शिकार हुई।
  • सोमी के अनुसार, उनके माता-पिता ने ये सारी बातें किसी को बताने से मना किया था लेकिन सोमी को लगता हैं कि इसमें उनकी क्या गलती है।
  • सोमी ने कहा- मुझे मेरे माता-पिता ने ये क्यों बताया ? पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां बहुत छवि-आधारित है। वे मेरी रक्षा कर रहे थे, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पाई थी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

इस समय क्या करती है सोमी अली

  • सलमान से रिश्ता टूटने और भारत से वापस जाने के बाद सोमी ने बहुत काम किया।
  • सोमी 'नो मोर टीयर्स' नाम का एक एनजीओ चलाती है।
  • इस एनजीओ के तहत वह इंडिया, पाकिस्तान और अमेरिका की सेक्शुअल, मेंटल और फिजिकल अब्यूज की शिकार हुई औरतों को आसरा देकर उन्हें रिहैब करवाती है।
  • सोमी को अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉर्ज बुश और बराक ओबामा से अवॉर्ड मिल चुका है।
  •  सोमी को लॉरियाल विमेन ऑफ वर्थ ऑनर का सम्मान भी मिल चुका है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood superstar salman ex girlfriend somy ali was molested her home cook
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eyy83T
https://ift.tt/3thImKm

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सुपरस्टॉर सलमान खान की जिंदगी में गर्लफ्रेंड की लंबी लिस्ट है,जिनमें से एक थी पाकिस्तान की सोमी अली। सोमी ने महज 16 साल की उम्र में सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखकर उनसे प्यार कर बैठी और शादी के सपने भी देख लिये थे, लेकिन हाल ही में सोमी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि, मात्र 14 साल की उम्र में उनका रेप हो चुका है। उनके घर में काम करने वाले कुक ने 5 साल की उम्र में सोमी को 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया था।

Abused at 5, raped at 9': Salman Khan's ex-girlfriend Somy Ali makes shocking revelations

क्या कहा सोमी अली ने

  • हाल ही में Peeping Moon के साथ एक वीडियो इंटरव्यू में सोमी अली ने अपनी निजी जिंदगी के कई बड़े खुलासे करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान में जब मैं 5 साल की थी, तो मेरे कुक ने मुझे 3 बार सेक्शुअली अब्यूज किया।
  • जब मैं 9 साल की थी तो चौकीदार ने भी मुझे मॉलेस्ट किया।
  • बता दें कि, सोमी और उनका परिवार पाकिस्तान के बाद अमेरिका चला गया था।
  • सोमी ने आगे कहा कि, 14 साल की उम्र में जब मैं अमेरिका में थी, उस वक्त एक पार्क में 17 साल के लड़के ने मेरा रेप किया।
  • मैं 16 से 24 साल की उम्र में भारत में थी, उस वक्त भी मैं डॉमेस्टिक वायलेंस की शिकार हुई।
  • सोमी के अनुसार, उनके माता-पिता ने ये सारी बातें किसी को बताने से मना किया था लेकिन सोमी को लगता हैं कि इसमें उनकी क्या गलती है।
  • सोमी ने कहा- मुझे मेरे माता-पिता ने ये क्यों बताया ? पाकिस्तान और भारतीय संस्कृतियां बहुत छवि-आधारित है। वे मेरी रक्षा कर रहे थे, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पाई थी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

इस समय क्या करती है सोमी अली

  • सलमान से रिश्ता टूटने और भारत से वापस जाने के बाद सोमी ने बहुत काम किया।
  • सोमी 'नो मोर टीयर्स' नाम का एक एनजीओ चलाती है।
  • इस एनजीओ के तहत वह इंडिया, पाकिस्तान और अमेरिका की सेक्शुअल, मेंटल और फिजिकल अब्यूज की शिकार हुई औरतों को आसरा देकर उन्हें रिहैब करवाती है।
  • सोमी को अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉर्ज बुश और बराक ओबामा से अवॉर्ड मिल चुका है।
  •  सोमी को लॉरियाल विमेन ऑफ वर्थ ऑनर का सम्मान भी मिल चुका है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood superstar salman ex girlfriend somy ali was molested her home cook
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.