डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 50% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी गई है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी। 1 लाख 32 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में अधिकतम सिर्फ 66 हजार दर्शक मैच देख पाएंगे। टेस्ट सीरीज में भी दर्शकों को लेकर यही नियम रखे गए थे।
इस साल अक्टूबर में भारत में ही विश्व कप होना है और इसके लिए विराट ब्रिगेड सही संयोजन और कोर खिलाड़ियों की तलाश में है। भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 3-1 से जीती लेकिन यह अलग प्रारूप है और कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम की चुनौती आसान नहीं है।
खबर में खास
- भारतीय टीम टी-20 में वह पिछले सात सीरीज से अजेय है।
- टी-20 क्रिकेट में किसी द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हारी थी भारतीय टीम।
- इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज को दो बार और बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 बार हरा चुकी है। साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ रही थी।
- इंग्लैंड की टीम किसी टी-20 सीरीज में भारत को पिछले पांच साल से नहीं हरा पाई है।
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखलाओं को अपने नाम किया है।
- 2017 में भारत में खेली गई सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था।
- 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
- ऐसे में अगर विराट एंड कंपनी इस सीरीज को भी जीत लेती है तो इंग्लैंड के खिलाफ यह उसकी हैट्रिक जीत होगी।
कई विकल्पों की उपलब्धता
भारत के पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर है। इस तरह की स्थिति में हालांकि कुछ मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं और भारतीय टीम इससे अच्छी तरह वाकिफ है, क्योंकि 2019 विश्व कप के दौरान टीम इस तरह की स्थिति का सामना कर चुकी है। उस टूर्नामेंट में भारत के पास नियमित रूप से चौथे नंबर पर खेलने वाला कोई बल्लेबाज नहीं था।
राहुल होंगे रोहित के जोड़ीदार
पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फैसला किया है कि टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। कौशल को देखते हुए सीमित ओवरों की अंतिम एकादश में राहुल को चुनने की बात विराट कल ही कह चुके हैं। लोकेश राहुल और शिखर धवन दोनों पिछले साल हुए आईपीएल में शीर्ष दो स्कोरर थे।
वापसी में भुवी पर रहेगी निगाह
टी नटराजन के अनुपलब्ध रहने के कारण गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भुवनेश्वर कुमार करेंगे जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे। इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिल सकता है जिसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा।
इंग्लैंड के ऑलराउंडरों में है दम
सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड को अपने ऑलराउंडरों से काफी उम्मीदें होंगी और ऐसे में नजरें स्टोक्स, सैम कुरेन और मोइन अली पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड के पास इसके अलावा जोफरा आर्चर , मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा कलाई के स्पिनर आदिल राशिद भी हैं जिससे कारण भारत की जीत की राह आसान नहीं होने वाली।
टीमें इस प्रकार हैं :-
- इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
- इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर/मार्क वुड और आदिल राशिद।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cqw5w1
https://ift.tt/3l85NCZ
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 50% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी गई है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी। 1 लाख 32 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में अधिकतम सिर्फ 66 हजार दर्शक मैच देख पाएंगे। टेस्ट सीरीज में भी दर्शकों को लेकर यही नियम रखे गए थे।
इस साल अक्टूबर में भारत में ही विश्व कप होना है और इसके लिए विराट ब्रिगेड सही संयोजन और कोर खिलाड़ियों की तलाश में है। भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 3-1 से जीती लेकिन यह अलग प्रारूप है और कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम की चुनौती आसान नहीं है।
खबर में खास
- भारतीय टीम टी-20 में वह पिछले सात सीरीज से अजेय है।
- टी-20 क्रिकेट में किसी द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हारी थी भारतीय टीम।
- इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज को दो बार और बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 बार हरा चुकी है। साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ रही थी।
- इंग्लैंड की टीम किसी टी-20 सीरीज में भारत को पिछले पांच साल से नहीं हरा पाई है।
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखलाओं को अपने नाम किया है।
- 2017 में भारत में खेली गई सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था।
- 2018 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।
- ऐसे में अगर विराट एंड कंपनी इस सीरीज को भी जीत लेती है तो इंग्लैंड के खिलाफ यह उसकी हैट्रिक जीत होगी।
कई विकल्पों की उपलब्धता
भारत के पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर है। इस तरह की स्थिति में हालांकि कुछ मुश्किल हालात भी पैदा हो जाते हैं और भारतीय टीम इससे अच्छी तरह वाकिफ है, क्योंकि 2019 विश्व कप के दौरान टीम इस तरह की स्थिति का सामना कर चुकी है। उस टूर्नामेंट में भारत के पास नियमित रूप से चौथे नंबर पर खेलने वाला कोई बल्लेबाज नहीं था।
राहुल होंगे रोहित के जोड़ीदार
पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फैसला किया है कि टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। कौशल को देखते हुए सीमित ओवरों की अंतिम एकादश में राहुल को चुनने की बात विराट कल ही कह चुके हैं। लोकेश राहुल और शिखर धवन दोनों पिछले साल हुए आईपीएल में शीर्ष दो स्कोरर थे।
वापसी में भुवी पर रहेगी निगाह
टी नटराजन के अनुपलब्ध रहने के कारण गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भुवनेश्वर कुमार करेंगे जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे। इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों का साथ मिल सकता है जिसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा।
इंग्लैंड के ऑलराउंडरों में है दम
सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड को अपने ऑलराउंडरों से काफी उम्मीदें होंगी और ऐसे में नजरें स्टोक्स, सैम कुरेन और मोइन अली पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड के पास इसके अलावा जोफरा आर्चर , मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा कलाई के स्पिनर आदिल राशिद भी हैं जिससे कारण भारत की जीत की राह आसान नहीं होने वाली।
टीमें इस प्रकार हैं :-
- इंडिया: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
- इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर/मार्क वुड और आदिल राशिद।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.