डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोट की वजह से आखिरी दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे।
पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
दरअसल मॉर्गन को पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान उंगलियों में चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने टांके लगाकर बल्लेबाजी की और 22 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मॉर्गन दूसरे वनडे से एक दिन पहले गुरुवार को फील्डिंग ड्रिल में शामिल होने स्टेडियम में पहुंचे, लेकिन तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई और उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया।
मलान या लिएम लिविंगस्टोन को मिल सकता है मौका
मॉर्गन की जगह पर 27 वर्षीय बल्लेबाज लिएम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा डेविड मलान को भी मैच में मौका मिल सकता है।
सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमें शुक्रवार यानी 26 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलना है। ऐसे में सीरीज में पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lOAspd
https://ift.tt/3fgiFpI
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन चोट की वजह से आखिरी दोनों मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे।
पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट
दरअसल मॉर्गन को पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान उंगलियों में चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने टांके लगाकर बल्लेबाजी की और 22 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मॉर्गन दूसरे वनडे से एक दिन पहले गुरुवार को फील्डिंग ड्रिल में शामिल होने स्टेडियम में पहुंचे, लेकिन तब उन्हें दिक्कत महसूस हुई और उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया।
मलान या लिएम लिविंगस्टोन को मिल सकता है मौका
मॉर्गन की जगह पर 27 वर्षीय बल्लेबाज लिएम लिविंगस्टोन अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा डेविड मलान को भी मैच में मौका मिल सकता है।
सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमें शुक्रवार यानी 26 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलना है। ऐसे में सीरीज में पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.