डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे हैं। उन्होंने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। युवराज ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए।
इसके बाद पीटरसन खुद को युवराज की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। युवराज ने एक बार फिर पुराने वक्त की याद दिला दी। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में जैंडर डी ब्रूयन के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए एक ओवर में छह छक्कों की याद ताजा कर दी।
पने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पीटरसन ने युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ की। पीटसन ने लिखा- 'क्रिकेट में सबसे खूबसूरत चीजों में एक #PieChuker को इतनी आसानी से छक्के मारते हुए देखना है। @YUVSTRONG12.' शनिवार को इंडिया लीजैंड ने साउथ अफ्रीका लीजैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। युवराज ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और इसके बाद 18 रन देकर दो विकेट लिया। भारत ने इस मैच में 56 रन से जीत हासिल की।
Yuvraj is back 6,6,6,6 in a over#YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/RDmkGte3s8
— Trollmama_ (@Trollmama3) March 13, 2021
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OncLrQ
https://ift.tt/2Ou7Xkm
डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे हैं। उन्होंने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी। युवराज ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में चार गेंदों पर चार छक्के जड़ दिए।
इसके बाद पीटरसन खुद को युवराज की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। युवराज ने एक बार फिर पुराने वक्त की याद दिला दी। उन्होंने पारी के 18वें ओवर में जैंडर डी ब्रूयन के ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए एक ओवर में छह छक्कों की याद ताजा कर दी।
पने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पीटरसन ने युवराज की बल्लेबाजी की तारीफ की। पीटसन ने लिखा- 'क्रिकेट में सबसे खूबसूरत चीजों में एक #PieChuker को इतनी आसानी से छक्के मारते हुए देखना है। @YUVSTRONG12.' शनिवार को इंडिया लीजैंड ने साउथ अफ्रीका लीजैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। युवराज ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 गेंद पर 52 रन की पारी खेली और इसके बाद 18 रन देकर दो विकेट लिया। भारत ने इस मैच में 56 रन से जीत हासिल की।
Yuvraj is back 6,6,6,6 in a over#YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/RDmkGte3s8
— Trollmama_ (@Trollmama3) March 13, 2021
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.