डिजिटल डेस्क, सिडनी। फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था- फीफा ने कहा है कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप में नौ मेजबान शहरों के कुल 10 स्टेडियमों में मैचों का आयोजन किया जाएगा। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्थित ईडन पार्क में 10 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा जबकि सिडनी में 20 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले एडिलेड के हिंडमार्श, ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन स्टेडियम, डुनेडिन के डुनेडिन स्टेडियम, हेमिल्टन के वाएकातो स्टेडियम, मेलबर्न के मेलबर्न रेक्टेंगुलर स्टेडियम, पर्थ के पर्थ रेक्टेंगुलर स्टेडियम, सिडनी के सिडनी फुटबॉल ग्राउंड और वेलिंग्टन के वेलिंग्टन स्टेडियम में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ग्रुप चरण के अलावा एक-एक सेमीफाइनल मैच भी आयोजित होगा। फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो ने कहा, नौ मेजबान शहरों की घोषणा फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पूरी दुनिया के फुटबॉल खिलाड़ी और प्रशंसकों के लिए मील का पत्थर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PsEo39
https://ift.tt/3rGVhnM
डिजिटल डेस्क, सिडनी। फुटबॉल की वैश्विक नियामक संस्था- फीफा ने कहा है कि 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप में नौ मेजबान शहरों के कुल 10 स्टेडियमों में मैचों का आयोजन किया जाएगा। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्थित ईडन पार्क में 10 जुलाई को पहला मैच खेला जाएगा जबकि सिडनी में 20 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट के अन्य मुकाबले एडिलेड के हिंडमार्श, ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन स्टेडियम, डुनेडिन के डुनेडिन स्टेडियम, हेमिल्टन के वाएकातो स्टेडियम, मेलबर्न के मेलबर्न रेक्टेंगुलर स्टेडियम, पर्थ के पर्थ रेक्टेंगुलर स्टेडियम, सिडनी के सिडनी फुटबॉल ग्राउंड और वेलिंग्टन के वेलिंग्टन स्टेडियम में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ग्रुप चरण के अलावा एक-एक सेमीफाइनल मैच भी आयोजित होगा। फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो ने कहा, नौ मेजबान शहरों की घोषणा फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए तथा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पूरी दुनिया के फुटबॉल खिलाड़ी और प्रशंसकों के लिए मील का पत्थर है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.