डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड -19 के पिछले 24 घंटों में 716 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि शुक्रवार को चार और मौतें हुईं। ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रीय राजधानी में इस साल 700 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। अंतिम बार 700 से अधिक मामले 27 दिसंबर (757 मामलों) को दर्ज किए गए थे। शहर में गुरुवार को 609 मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को रिकवरी दर 97.81 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत थी। दैनिक सकारात्मकता दर 0.93 प्रतिशत थी। दिल्ली का कुल मिलाकर अब कोरोना के 6,46,348 मामले है, जबकि मरने वालों की संख्या 10,953 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 471 लोग इस बीमारी से उबर पाए, जो राष्ट्रीय राजधानी की कुल रिकवरी को 6,32,230 तक ले गए। पिछले 24 घंटों में कुल 77,352 नए नमूनों का परीक्षण किया गया और इसमें 47,078 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 30,274 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3d7t8Bd
https://ift.tt/3lyBXrp
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.