डिजिटल डेस्क (भोपाल)। मध्यप्रदेश में आज से 31 मार्च तक हर रविवार राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र प्रदेश के इन तीन शहरों में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। रविवार को एक दिन के लॉकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखी। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया है। इन 3 शहरों में स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। देश में कोरोना रफ्तार एक बार फिर जोर पकड़ रही है। पिछले 24 घंटे में 43,815 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह आंकड़ा बीते 115 दिनों में सबसे ज्यादा है।
- लॉकडाउन से एक दिन पहले भोपाल में 345, इंदौर में 317 व जबलपुर में 116 नए केस
- सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए शहर में 128 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग, सड़कों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
-मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से से फैल रहा है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
- इसे नियंत्रित करने तीनों शहरों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जा रहा है। भोपाल शहर में 128 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है।
- राजधानी की घनी आबादी वाले इलाकों (पुराना भोपाल) में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
- भोपाल की सड़कों पर 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मध्य प्रदेश: एक दिन के लॉकडाउन के दौरान भोपाल की सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2021
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। #COVID19 pic.twitter.com/d74YxFHmbt
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3r00ZRm
https://ift.tt/2Pdh4FU
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.