डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वूमन्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक खास तौहफा दिया। BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के आखिर में महिला टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा। हालांकि, शाह ने यह नहीं बताया कि मैच इंग्लैंड में होगा या भारतीय सरजमीं पर।
जय शाह ट्वीट कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला टीम) इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। ‘वुमैन इन ब्लू’ फिर से सफेद जर्सी पहनेगी।’
खबर में खास
- भारतीय महिला टीम का 7 साल बाद यह पहला टेस्ट होगा।
- इससे पहले मिताली राज की कप्तानी में नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में टेस्ट खेला था।
- तब भारतीय टीम ने यह मैच पारी और 34 रन के अंदर से जीता था।
- इस मैच में ओपनर थिरुश कामिनी ने 192 और पूनम राउत ने 130 रन की पारी खेली थी।
- भारतीय महिला टीम ने अपना पहला टेस्ट अक्तूबर 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
- भारतीय टीम ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ पांच में जीत, छह मैचों में हार और 25 मुकाबले ड्रॉ रहे।
- टीम ने अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 4 में ही जीत मिली है।
कप्तान मिताली ने मां के साथ फोटो शेयर की
महिला दिवस पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने मां के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि मेरी मां मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा और आदर्श हैं। वे महान और सशक्त महिला हैं। मुझे हमेशा बेस्ट देने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं।
My mother is my biggest inspiration , she is my idol . A strong and solid person . Caring, honest, brave and always encouraging me to give my best. On women’s day I salute her and wish all the lovely women a very happy womens day #HappyWomensDay pic.twitter.com/ttxoDkghzD
— Mithali Raj (@M_Raj03) March 8, 2021
पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था
पिछली बार 2014 में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ टेस्ट खेला था। तब 3 मैच की सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। यह सीरीज इंग्लैंड में हुई थी। आखिरी बार इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम अगस्त 2014 में आमने-सामने आई थीं। तब भारतीय टीम ने 6 विकेट से टेस्ट जीता था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OaIMTC
https://ift.tt/3ru86CG
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वूमन्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक खास तौहफा दिया। BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के आखिर में महिला टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा। हालांकि, शाह ने यह नहीं बताया कि मैच इंग्लैंड में होगा या भारतीय सरजमीं पर।
जय शाह ट्वीट कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला टीम) इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। ‘वुमैन इन ब्लू’ फिर से सफेद जर्सी पहनेगी।’
खबर में खास
- भारतीय महिला टीम का 7 साल बाद यह पहला टेस्ट होगा।
- इससे पहले मिताली राज की कप्तानी में नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में टेस्ट खेला था।
- तब भारतीय टीम ने यह मैच पारी और 34 रन के अंदर से जीता था।
- इस मैच में ओपनर थिरुश कामिनी ने 192 और पूनम राउत ने 130 रन की पारी खेली थी।
- भारतीय महिला टीम ने अपना पहला टेस्ट अक्तूबर 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह मैच ड्रॉ रहा था।
- भारतीय टीम ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ पांच में जीत, छह मैचों में हार और 25 मुकाबले ड्रॉ रहे।
- टीम ने अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 4 में ही जीत मिली है।
कप्तान मिताली ने मां के साथ फोटो शेयर की
महिला दिवस पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने मां के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि मेरी मां मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा और आदर्श हैं। वे महान और सशक्त महिला हैं। मुझे हमेशा बेस्ट देने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं।
My mother is my biggest inspiration , she is my idol . A strong and solid person . Caring, honest, brave and always encouraging me to give my best. On women’s day I salute her and wish all the lovely women a very happy womens day #HappyWomensDay pic.twitter.com/ttxoDkghzD
— Mithali Raj (@M_Raj03) March 8, 2021
पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था
पिछली बार 2014 में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ टेस्ट खेला था। तब 3 मैच की सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। यह सीरीज इंग्लैंड में हुई थी। आखिरी बार इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम अगस्त 2014 में आमने-सामने आई थीं। तब भारतीय टीम ने 6 विकेट से टेस्ट जीता था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.