डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत द्वारा पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देने के मामले में अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने इसे लेकर ट्वीट किया और लिखा कि, जल्द ही पाकिस्तान में भाजपा की सरकार होगी.....हा हा हा जबरदस्त। कंगना का ये ट्वीट पढ़कर लोगों को इस बार गुस्सें से ज्यादा हंसी आ रही है और इसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा हैै। अक्सर विवादित बयान और ट्वीट करने वाली कंगना भारत के किसी भी मुद्दे में अपना पक्ष पूरी बेबाकी के साथ रखती है। कई लोग उन्हें ट्रोल करते है तो कई लोग उनका समर्थन करते नजर आते है।
कंगना का ट्वीट
मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी..... आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
ज़बरदस्त ... https://t.co/u9oOQCM7mC
Kangana bas karo pic.twitter.com/7tQR5DQ5oV
— Luffy1520 (@jatin1032344230) March 10, 2021
Le modijii pic.twitter.com/V400V5j62v
— Sujeet Suman (@SujeetS70137694) March 10, 2021
- कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी।
- आगे कहा- आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा जबरदस्त ...'
कितनी वैक्सीन देगा भारत
- जीएवीआई (टीकाकरण और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) वैक्सीन गठबंधन के तहत, भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोनावायरस की वैक्सीन प्रदान करेगा।
- इसमें कोई दोराय नहीं कि,दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण है और यही वजह है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस मुद्दे में अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30vY3AZ
https://ift.tt/2OFepEY
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भारत द्वारा पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देने के मामले में अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने इसे लेकर ट्वीट किया और लिखा कि, जल्द ही पाकिस्तान में भाजपा की सरकार होगी.....हा हा हा जबरदस्त। कंगना का ये ट्वीट पढ़कर लोगों को इस बार गुस्सें से ज्यादा हंसी आ रही है और इसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा हैै। अक्सर विवादित बयान और ट्वीट करने वाली कंगना भारत के किसी भी मुद्दे में अपना पक्ष पूरी बेबाकी के साथ रखती है। कई लोग उन्हें ट्रोल करते है तो कई लोग उनका समर्थन करते नजर आते है।
कंगना का ट्वीट
मतलब मोदी जी कह रहे हैं की वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहाँ भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी..... आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
ज़बरदस्त ... https://t.co/u9oOQCM7mC
Kangana bas karo pic.twitter.com/7tQR5DQ5oV
— Luffy1520 (@jatin1032344230) March 10, 2021
Le modijii pic.twitter.com/V400V5j62v
— Sujeet Suman (@SujeetS70137694) March 10, 2021
- कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'मतलब मोदी जी कह रहे हैं कि वो भी तो भारत का ही टूटा हुआ एक अंग है, वहां भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी।
- आगे कहा- आतंकी मेरे नहीं मगर अवाम तो मेरी ही है ... हा हा हा जबरदस्त ...'
कितनी वैक्सीन देगा भारत
- जीएवीआई (टीकाकरण और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन) वैक्सीन गठबंधन के तहत, भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को 45 मिलियन कोरोनावायरस की वैक्सीन प्रदान करेगा।
- इसमें कोई दोराय नहीं कि,दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण है और यही वजह है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस मुद्दे में अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.