FIAF Award 2021 से अमिताभ बच्चन होंगे सम्मानित, फिल्म हेरिटेज संरक्षण में दिया योगदान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को FIAF Award 2021 से जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता को ये अवार्ड फिल्म हेरिटेज के संरक्षण में उनके समर्पण और योगदान के लिए दिया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से इस पुरुस्कार का आयोजन 19 मार्च 2021 को वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। 

क्या है FIAF Award 2021

  • अमिताभ का नाम FIAF संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नामित किया गया है।
  • ये फिल्मकार और एक्टविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • ये संगठन संरक्षण, बहाली, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए समर्पित है।
  • अमिताभ बच्चन को फिल्म आर्काइव्स और म्यूजियम के दुनिया भर के संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
  • अमिताभ पहले भारतीय होंगे जिन्हें ये अवार्ड दिया जाएगा।
  • बता दें कि, इस अवॉर्ड से अमिताभ को मशहूर इंटरनैशनल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी सम्मानित करेंगे। 
  • अमिताभ से पहले 2001 में मार्टिन स्कॉसीजी, 2003 में इंगमार बर्गमैन और 2017 में क्रिस्टोफर नोलन को यह अवॉर्ड मिल चुका है।

अमिताभ ने क्या कहा

  • अमिताभ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- 'मैं एफआईएएफ 2021 अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमें इस विचार को मजबूत करना चाहिए कि फिल्म संग्रह उतना ही आवश्यक है जितना कि फिल्म निर्माण।
  • अमिताभ ने आगे कहा कि, मुझे आशा है कि हम फिल्म उद्योग और सरकार में अपने सहयोगियों से इसके लिए आगे समर्थन हासिल करने में सक्षम रहेंगे, जिससे हम अपने सपने को साकार कर सकें। एक ऐसा केंद्र बनना सकें जो हमारी शानदार फिल्म विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor amitabh bachchan will be honoured with 2021 fiaf award
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3t7XA4y
https://ift.tt/3rxKwFb

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को FIAF Award 2021 से जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता को ये अवार्ड फिल्म हेरिटेज के संरक्षण में उनके समर्पण और योगदान के लिए दिया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से इस पुरुस्कार का आयोजन 19 मार्च 2021 को वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। 

क्या है FIAF Award 2021

  • अमिताभ का नाम FIAF संबद्ध फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा नामित किया गया है।
  • ये फिल्मकार और एक्टविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • ये संगठन संरक्षण, बहाली, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए समर्पित है।
  • अमिताभ बच्चन को फिल्म आर्काइव्स और म्यूजियम के दुनिया भर के संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (FIAF) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
  • अमिताभ पहले भारतीय होंगे जिन्हें ये अवार्ड दिया जाएगा।
  • बता दें कि, इस अवॉर्ड से अमिताभ को मशहूर इंटरनैशनल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी सम्मानित करेंगे। 
  • अमिताभ से पहले 2001 में मार्टिन स्कॉसीजी, 2003 में इंगमार बर्गमैन और 2017 में क्रिस्टोफर नोलन को यह अवॉर्ड मिल चुका है।

अमिताभ ने क्या कहा

  • अमिताभ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- 'मैं एफआईएएफ 2021 अवार्ड प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमें इस विचार को मजबूत करना चाहिए कि फिल्म संग्रह उतना ही आवश्यक है जितना कि फिल्म निर्माण।
  • अमिताभ ने आगे कहा कि, मुझे आशा है कि हम फिल्म उद्योग और सरकार में अपने सहयोगियों से इसके लिए आगे समर्थन हासिल करने में सक्षम रहेंगे, जिससे हम अपने सपने को साकार कर सकें। एक ऐसा केंद्र बनना सकें जो हमारी शानदार फिल्म विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor amitabh bachchan will be honoured with 2021 fiaf award
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.