हॉलीवुड ही नहीं दक्षिण एशिया में भी प्रियंका चोपड़ा हो चुकी हैं रंगभेद की शिकार, कहा- 'लोग मुझे लेकर बेवजह नेगेटिव हैं'

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को कई बार अपने सांवले रंग की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा है लेकिन उनके साथ ऐसा सिर्फ एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका ने एक पोडकास्ट कार्यक्रम के दौरान किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण एशियाई लोगों से भी नेगेटिविटी और रंगभेद का सामना कर चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, "बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मेरे लिए अपने मन में घृणा या निंदा की भावना रखते है, ये लोग मुझे लेकर बहुत नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी कारण के।  

Priyanka Chopra Jonas teases her memoir 'Unfinished' with a childhood photo and her Miss World 2000 win | PINKVILLA

प्रियंका चोपड़ा की पूरी बात

  • प्रियंका ने कहा, 'मैंना देखा है कि कई लोग मुझे लेकर बचाव का रवैया अपनाते हैं, क्योंकि वो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा या निंदा की भावना है।
  • ये लोग मुझे लेकर काफी ज्यादा नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी वजह के।
  • कुछ महीने पहले इस बारे में मैं मिंडी (कालिंग) से बात कर रही थी कि ऐसा क्यों होता है. वह मुझसे बोली कि ऐसा क्यों है कि तुम्हें अपने ही समुदाय के लोगों की नकारात्मक का सामना करना पड़ता है?'
  • एक लीडिंग टेबलॉयड के मुताबिक प्रियंका ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि,'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्राउन कलर या मुझ जैसे लोगों की गिनती आप उंगलियों पर कर सकते है।
  • जब मैंने हॉलीवुड में काम की शुरुआत की तो, समझ आया कि हॉलीवुड शो के महिला या पुरुष के लीड रोल में कोई भारतीयों को पसंद नहीं करता।
  • मेरे फैंस ही मेरे सपनों को उड़ान देते हैं और दूसरा पक्ष मुझे निराश और हतोत्साहित महसूस कराता है।
  • फिलहाल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेजन की सीरीज 'सिटडेल' की शूटिंग में व्यस्त है।

Priyanka Chopra: I get negativity from South Asian community


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress priyanka chopra jonas received negativity from hollywood and south asian people
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/387waDB
https://ift.tt/2NP641v

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को कई बार अपने सांवले रंग की वजह से भेदभाव झेलना पड़ा है लेकिन उनके साथ ऐसा सिर्फ एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार हो चुका है। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका ने एक पोडकास्ट कार्यक्रम के दौरान किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण एशियाई लोगों से भी नेगेटिविटी और रंगभेद का सामना कर चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, "बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मेरे लिए अपने मन में घृणा या निंदा की भावना रखते है, ये लोग मुझे लेकर बहुत नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी कारण के।  

Priyanka Chopra Jonas teases her memoir 'Unfinished' with a childhood photo and her Miss World 2000 win | PINKVILLA

प्रियंका चोपड़ा की पूरी बात

  • प्रियंका ने कहा, 'मैंना देखा है कि कई लोग मुझे लेकर बचाव का रवैया अपनाते हैं, क्योंकि वो मुझे पसंद करते हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनमें मेरे लिए घृणा या निंदा की भावना है।
  • ये लोग मुझे लेकर काफी ज्यादा नकारात्मक हैं और वो भी बिना किसी वजह के।
  • कुछ महीने पहले इस बारे में मैं मिंडी (कालिंग) से बात कर रही थी कि ऐसा क्यों होता है. वह मुझसे बोली कि ऐसा क्यों है कि तुम्हें अपने ही समुदाय के लोगों की नकारात्मक का सामना करना पड़ता है?'
  • एक लीडिंग टेबलॉयड के मुताबिक प्रियंका ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि,'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ब्राउन कलर या मुझ जैसे लोगों की गिनती आप उंगलियों पर कर सकते है।
  • जब मैंने हॉलीवुड में काम की शुरुआत की तो, समझ आया कि हॉलीवुड शो के महिला या पुरुष के लीड रोल में कोई भारतीयों को पसंद नहीं करता।
  • मेरे फैंस ही मेरे सपनों को उड़ान देते हैं और दूसरा पक्ष मुझे निराश और हतोत्साहित महसूस कराता है।
  • फिलहाल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेजन की सीरीज 'सिटडेल' की शूटिंग में व्यस्त है।

Priyanka Chopra: I get negativity from South Asian community


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress priyanka chopra jonas received negativity from hollywood and south asian people
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.