'अज्ज दिन चढ़ेया' गाने की सिंगर हर्षदीप कौर बनी मां, कहा- स्वर्ग का एक हिस्सा धरती पर आ गया

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में 'अज्ज दिन चढ़ेया', 'जालिमा', 'कबीरा' और 'कतिया करूं' जैसे सुपरहिट गानों से सबको दीवाना बनाने वाली सिंगर हर्षदीप कौर मां बन गई है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। ये कहना गलत नहीं होगा कि नया साल बॉलीवुड में खुशियों की बारिश कर रहा है। हर्षदीप कौर के पहले करीना और अनुष्का भी मां बन चुकी है। 

क्या कहा हर्षदीप ने

  • हर्षदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की है।
  • इसमें हर्षदीप अपने पति मनकीत के साथ नजर आ रही है।
  • फोटो शेयर करते हुुए हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा कि,'ये एक लड़का है और एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत हो गई है।' 
  • 'स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा धरती पर आ गया और हम मम्मी-पापा बन गए है। हमारा जूनियर सिंह आ गया है। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।' 
  • फिलहाल मां हर्षदीप और बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ है।
  • सिंगर को मां बनने की फैंस लगातार बधाई दे रहे है। 
  • बता दें कि, हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी की थी।
  • हर्षदीप कौर ने साल 2008 में सिंगिंग कॉम्पिटिशन शो 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' जीता था।

Harshdeep Kaur And Mankeet Singh Welcome Their First Baby, Is It A Boy Or A Girl? Deets Inside! -



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood singer harshdeep kaur blessed with a baby boy
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3sJKav5
https://ift.tt/2Oj5mta

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में 'अज्ज दिन चढ़ेया', 'जालिमा', 'कबीरा' और 'कतिया करूं' जैसे सुपरहिट गानों से सबको दीवाना बनाने वाली सिंगर हर्षदीप कौर मां बन गई है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। ये कहना गलत नहीं होगा कि नया साल बॉलीवुड में खुशियों की बारिश कर रहा है। हर्षदीप कौर के पहले करीना और अनुष्का भी मां बन चुकी है। 

क्या कहा हर्षदीप ने

  • हर्षदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की है।
  • इसमें हर्षदीप अपने पति मनकीत के साथ नजर आ रही है।
  • फोटो शेयर करते हुुए हर्षदीप ने कैप्शन में लिखा कि,'ये एक लड़का है और एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत हो गई है।' 
  • 'स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा धरती पर आ गया और हम मम्मी-पापा बन गए है। हमारा जूनियर सिंह आ गया है। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।' 
  • फिलहाल मां हर्षदीप और बच्चा दोनों एकदम स्वस्थ है।
  • सिंगर को मां बनने की फैंस लगातार बधाई दे रहे है। 
  • बता दें कि, हर्षदीप ने साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी की थी।
  • हर्षदीप कौर ने साल 2008 में सिंगिंग कॉम्पिटिशन शो 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' जीता था।

Harshdeep Kaur And Mankeet Singh Welcome Their First Baby, Is It A Boy Or A Girl? Deets Inside! -



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood singer harshdeep kaur blessed with a baby boy
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.