डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में इनकम टैक्स की रेड चर्चा में है। जी हां, इस बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है। बता दें कि ये रेड, 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी के मामले में डाली गई है,जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है। इस बीच तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि- आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है।
खेल मंत्री ने दिया जवाब
Law of the land is supreme and we must abide by that. The subject matter is beyond yours and my domain. We must stick to our professional duties in the best interest of Indian Sports. https://t.co/nIIf5C8TXL
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 5, 2021
- मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को सोशल मीडिया में टैग करते हुए लिखा कि,तापसी पर की गई आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है और वो खुद भी काफी असहज महसूस कर रहे है।
- मेथियस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि, देश का कानून सबसे ऊपर होता है। ये मामला हम दोनों के फील्ड का नहीं है। हमे अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए, कानून को अपना काम करने देना चाहिए।
- बैडमिंटन कोच मेथियस और तापसी काफी समय से एक-दूसरे के करीब है और अक्सर मीडिया के कैमरे में कैद भी किए गए है।
कब और क्यों डाली गई रेड
- 3 मार्च 2021 को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड डाली।
- आईटी के अनुसार,ये रेड 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी का मामला सामने आया है।
- कार्यवाही के दौरान ये भी सामने आया कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 5 करोड़ रुपए का नगद लेन-देन भी किया है।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पुणे से लेकर मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत 28 से 30 जगहों पर छापे मारे।
- सही तरीके से जांच पूरी करने के लिए 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
- टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स भी फ्रीज कर दिए गए है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38jYa79
https://ift.tt/3sUSaJT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में इनकम टैक्स की रेड चर्चा में है। जी हां, इस बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है। बता दें कि ये रेड, 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी के मामले में डाली गई है,जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है। इस बीच तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि- आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है।
खेल मंत्री ने दिया जवाब
Law of the land is supreme and we must abide by that. The subject matter is beyond yours and my domain. We must stick to our professional duties in the best interest of Indian Sports. https://t.co/nIIf5C8TXL
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 5, 2021
- मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को सोशल मीडिया में टैग करते हुए लिखा कि,तापसी पर की गई आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है और वो खुद भी काफी असहज महसूस कर रहे है।
- मेथियस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि, देश का कानून सबसे ऊपर होता है। ये मामला हम दोनों के फील्ड का नहीं है। हमे अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए, कानून को अपना काम करने देना चाहिए।
- बैडमिंटन कोच मेथियस और तापसी काफी समय से एक-दूसरे के करीब है और अक्सर मीडिया के कैमरे में कैद भी किए गए है।
कब और क्यों डाली गई रेड
- 3 मार्च 2021 को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड डाली।
- आईटी के अनुसार,ये रेड 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी का मामला सामने आया है।
- कार्यवाही के दौरान ये भी सामने आया कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 5 करोड़ रुपए का नगद लेन-देन भी किया है।
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पुणे से लेकर मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत 28 से 30 जगहों पर छापे मारे।
- सही तरीके से जांच पूरी करने के लिए 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
- टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स भी फ्रीज कर दिए गए है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
0 Comments :
Post a Comment
Please do not post the SPAM comment.