I-T raids: तापसी के ब्वॉयफ्रेंड ने लगाई केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मदद की गुहार, 670 करोड़ की टैक्स चोरी का है मामला

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में इनकम टैक्स की रेड चर्चा में है। जी हां, इस बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है। बता दें कि ये रेड, 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी के मामले में डाली गई है,जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है। इस बीच तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि- आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है।

खेल मंत्री ने दिया जवाब

  • मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को सोशल मीडिया में टैग करते हुए लिखा कि,तापसी पर की गई आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है और वो खुद भी काफी असहज महसूस कर रहे है।
  • मेथियस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि, देश का कानून सबसे ऊपर होता है। ये मामला हम दोनों के फील्ड का नहीं है। हमे अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए, कानून को अपना काम करने देना चाहिए।
  • बैडमिंटन कोच मेथियस और तापसी काफी समय से एक-दूसरे के करीब है और अक्सर मीडिया के कैमरे में कैद भी किए गए है।

कब और क्यों डाली गई रेड

  • 3 मार्च 2021 को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड डाली।
  • आईटी के अनुसार,ये रेड 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी का मामला सामने आया है। 
  • कार्यवाही के दौरान ये भी सामने आया कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 5 करोड़ रुपए का नगद लेन-देन भी किया है।
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पुणे से लेकर मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत 28 से 30 जगहों पर छापे मारे।
  • सही तरीके से जांच पूरी करने के लिए 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
  • टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स भी फ्रीज कर दिए गए है।

Income tax officials raid Taapsee Pannu, Anurag Kashyap and Vikas Bahl's residences



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress taapsee pannus boyfriend asked for help union minister kiren rijiju
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38jYa79
https://ift.tt/3sUSaJT

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में इनकम टैक्स की रेड चर्चा में है। जी हां, इस बार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है। बता दें कि ये रेड, 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी के मामले में डाली गई है,जिसको लेकर लगातार छानबीन की जा रही है। इस बीच तापसी पन्नू के ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन कोच मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि- आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है।

खेल मंत्री ने दिया जवाब

  • मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को सोशल मीडिया में टैग करते हुए लिखा कि,तापसी पर की गई आईटी रेड के कारण उनका परिवार परेशान है और वो खुद भी काफी असहज महसूस कर रहे है।
  • मेथियस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि, देश का कानून सबसे ऊपर होता है। ये मामला हम दोनों के फील्ड का नहीं है। हमे अपने काम पर पूरी तरह फोकस करना चाहिए, कानून को अपना काम करने देना चाहिए।
  • बैडमिंटन कोच मेथियस और तापसी काफी समय से एक-दूसरे के करीब है और अक्सर मीडिया के कैमरे में कैद भी किए गए है।

कब और क्यों डाली गई रेड

  • 3 मार्च 2021 को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और ऑफिस पर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड डाली।
  • आईटी के अनुसार,ये रेड 670 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी और हिसाब में हेराफेरी का मामला सामने आया है। 
  • कार्यवाही के दौरान ये भी सामने आया कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 5 करोड़ रुपए का नगद लेन-देन भी किया है।
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पुणे से लेकर मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी, बांद्रा समेत 28 से 30 जगहों पर छापे मारे।
  • सही तरीके से जांच पूरी करने के लिए 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
  • टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स भी फ्रीज कर दिए गए है।

Income tax officials raid Taapsee Pannu, Anurag Kashyap and Vikas Bahl's residences



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress taapsee pannus boyfriend asked for help union minister kiren rijiju
.
.
.

About A Z

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments :

Post a Comment

Please do not post the SPAM comment.